इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा से आयोजित होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेला
इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा से आयोजित होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेला
कटनी।। नगर पालिक निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटाये घाट मेले का भव्य आयोजन कार्तिक पूर्णिमा से किया जाएगा इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद कार्यक्रमों विभिन्न मनोरंजन गतिविधियां आयोजित कर बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं को मेले से जोडते हुए भव्य एवं सफल मेला आयोजित करने का निर्णय महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित श्री बजरंग कटाएघाट मेला आयोजन की बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से मेले का शुभारंभ परम्परानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर बुधवार को मधई मंदिर से जुलूस निकालकर किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त इस वर्ष भी पाँच दिवसीय मेले में स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट बनाए जानें, वेट लिफ्टिंग, कवि सम्मेलन, सुंदरकांड, सामाजिक सन्देश देती हुई स्क्रीनिंग कार्यक्रम ,दीवाली नृत्य, निबंध व भाषण जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर मेले को मनोरंजक बनाने विस्तृत चर्चा की गई। महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शाला प्राचार्यों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई पार्किंग व्यवस्था,प्राथमिक उपचार,एम्बुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से करते हुए श्री बजरंग कटाये घाट मेला को प्लास्टिक मुक्त रखने की बात कही।
वहीं बैठक के दौरान निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बैठक के दौरान प्राप्त सुझाव व समस्याओं का निराकरण करते हुए विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार सफल मेले का आयोजन किये जाने की बात कही। मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए मेले में आकर्षक साज-सज्जा ,बच्चों, महिलाओं व युवाओं सभी वर्ग के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। निगमायुक्त ने अधिकारियों को एरिया का ले-आउट तैयार कर, मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने, सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में कंट्रोल रूम बनाने तथा कैमरे लगाए जाने ,मेले के दौरान सभी दुकानों को व्यवस्थित लगाये जाने के साथ मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु टीम को तैनात रखते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, बीना बैनर्जी,सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, चमनलाल आनंद, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, सरला संतोष मिश्रा नन्ही बाई तुलाराम गौटिया,सुखदेव चौधरी, उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, संजीव सूरी, समाजसेवी संजय तिवारी, विनीत जायसवाल, नरेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।