कैमोर पहुँचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने निभाई निर्णायक भूमिका बोले मंत्री: अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा आहत परिवार से मिलकर दी शोक संवेदना, हर संभव मदद का भरोसा

0

कैमोर पहुँचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने निभाई निर्णायक भूमिका बोले मंत्री: अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा
आहत परिवार से मिलकर दी शोक संवेदना, हर संभव मदद का भरोसा
कैमोर/कटनी।। कैमोर में हुई नीलू रजक हत्याकांड की दर्दनाक घटना के बाद कैमोर में गम और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह बुधवार को कैमोर पहुँचे। मंत्री ने घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ मृतक नीलेश उर्फ नीलू रजक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और अमानवीय घटना है, और सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। परिजनों से मुलाकात के दौरान मंत्री सिंह ने परिवार को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इस प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना से जुड़े हर पहलू की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से चर्चा में मंत्री ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से इसका संज्ञान लिया है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जो भी इस अपराध में शामिल या सहयोगी हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी श्रृंखला को तोड़ा जाएगा ताकि कोई और ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि मृतक नीलू रजक के परिवार की स्थिति बेहद संवेदनशील है। दोनों बच्चे नाबालिग हैं और माता बुजुर्ग, इसलिए शासन उनकी हर संभव मदद के लिए पूरी तरह तत्पर है। स्थानीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी लगातार परिवार के संपर्क में हैं और सहायता के हर प्रयास में जुटे हुए हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक दोनों ही इस परिवार की मदद के लिए पूरी संवेदनशीलता से प्रयास कर रहे हैं। मंत्री की उपस्थिति ने क्षेत्र में यह संदेश दिया कि सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है और न्याय की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी।


कैमोर में मंत्री के आगमन के दौरान लोगों की आंखों में आक्रोश के साथ दुख भी साफ झलक रहा था, वहीं उनके संवेदनाओं भरे शब्दों से परिवार को कुछ पल के लिए सांत्वना भी मिली।
मंत्री सिंह ने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों को और उन्हें सहयोग देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई ऐसी होगी जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुरू से ही इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसी दिशा में स्थानीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने घटनाक्रम के पहले दिन से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक लगातार जिला प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर निर्णायक भूमिका निभाई।

विधायक पाठक ने न केवल मुख्यमंत्री से सतत संपर्क में रहकर पूरे मामले की जानकारी साझा की, बल्कि पीड़ित परिवार को हर कदम पर साथ देने का वादा भी निभाया। कैमोर में मंत्री उदय प्रताप सिंह और विधायक संजय पाठक की मौजूदगी से लोगों में यह भरोसा जगा कि सरकार न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह गंभीर है। मंत्री के संवेदनाओं भरे शब्दों और विधायक के निरंतर प्रयासों से परिजनों की आंखों में राहत के आँसू छलक उठे।अंत मे प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरोपियों का जीवन सलाखों के पीछे बीतेगा कुछ चीज सार्वजनिक स्थान पर चर्चा का विषय नहीं होती हैं जिनकी चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जा सकती है पुलिस अपना काम कर रही है और उसके अच्छे परिणाम ही आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed