कानून का शिकंजा कसने अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर तैयार,अपराध की कमाई अब मिट्टी में मिलेगी कैमोर प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन एक्शन मोड में

0

कानून का शिकंजा कसने अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर तैयार,अपराध की कमाई अब मिट्टी में मिलेगी कैमोर प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन एक्शन मोड में
कटनी / कैमोर।। कैमोर में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद अब प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। अपराधियों की अवैध कमाई से बने ठिकानों पर अब बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर परिषद कैमोर ने वार्ड क्रमांक 14 ईदगाह के पास किए गए अवैध निर्माण पर नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि बिना सक्षम अनुमति के बनाए गए निर्माण कार्य पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। नगर परिषद द्वारा जारी नोटिस में संबंधित व्यक्ति को 14 नवंबर 2025 को दस्तावेज़ों सहित नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थिति या असंतोषजनक जवाब की स्थिति में म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 और 223 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, ईदगाह क्षेत्र में जिन मकानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है, वे उन व्यक्तियों से जुड़े बताए जा रहे हैं जिन पर हालिया घटनाओं में अप्रत्यक्ष संलिप्तता की चर्चा है। प्रशासन अब न केवल अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कस रहा है, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी ध्वस्त करने की तैयारी में है।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं चाहे वह अपराधी हो या प्रभावशाली व्यक्ति। नगर परिषद और प्रशासन मिलकर क्षेत्र में अवैध कब्जों और निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है।
इस नोटिस की प्रतिलिपि कलेक्टर कटनी, परियोजना अधिकारी (डीयूडीए), एसडीएम विजयराघवगढ़, तहसीलदार और नगर परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को भी भेजी गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूरा प्रशासन इस कार्रवाई में एकमत है। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से अब कैमोर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणकर्ताओं और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।


उल्लेखनीय है कि जिले की औद्योगिक नगरी कैमोर गत मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठी। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के ठीक सामने हुई इस सनसनीखेज वारदात में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश उर्फ नीलू रजक की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरो ने पास से पिस्टल निकालकर सीने पर फायर कर दिया था। गोली पसलियों को चीरती हुई अंदर जा धंसी और नीलू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े थे। हमलावर बाइक से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल नीलू को विजयराघवगढ़ के शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरे कैमोर नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया। दुकानों के शटर गिर गए, सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस बल को तत्काल क्षेत्र में तैनात करना पड़ा। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए। विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहे और घटना के आरंभ से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। जानकारी में सामने आया कि आरोपियों के पास कई अवैध संपत्तियाँ हैं, जिन्हें अपराध की कमाई से खड़ा किया गया था। अब नगर परिषद कैमोर ने अपराधियों की इन अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों पर म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 और 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed