नगर में सजा कटाये घाट मेला, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,श्री बजरंग बली के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ शुभारंभ, रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
नगर में सजा कटाये घाट मेला, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,श्री बजरंग बली के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ शुभारंभ, रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
कटनी।। नगर के ऐतिहासिक श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस पर गुरुवार को पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग में सराबोर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने श्री हनुमान जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एकल गायन, खेलकूद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी एवं निबंध लेखन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सरस्वती स्कूल ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, सी.पी.ए. स्कूल ने द्वितीय एवं बार्डस्ले शाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक संध्या में संगीतमय श्रीकृष्ण रासलीला ने दर्शकों का मन मोह लिया। मेले के दौरान आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों की भारी उपस्थिति रही, वहीं सुरक्षा एवं सुविधा हेतु कंट्रोल रूम व सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं।