वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की महासमिति बैठक जबलपुर में सम्पन्न

0
पेंशनर्स को हक़ पाने एकजुट होने का दिया संदेश
शहडोल। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन का सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की महासमिति की बैठक जबलपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार दुबे ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनरेश तिवारी ने किया।
जिला अध्यक्ष आर.एल. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले से बारह पदाधिकारियों ने सम्मेलन में सहभागिता की। इनमें उपाध्यक्ष के.पी. महेन्द्र, संभागीय अध्यक्ष रविकरण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, गोपीनाथ सिंह, प्रांतीय सचिव शशिशेखर सुहाने, कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रसाद तिवारी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला सचिव अशोक द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष राममिलन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य हरक्षठ नापित एवं तहसील सोहागपुर अध्यक्ष लालमणि जायसवाल शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष रविकरण त्रिपाठी ने कहा कि “पेंशनर्स को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठित रहना होगा, तभी सफलता संभव है।” उन्होंने स्वर्गीय रामलखन तिवारी को स्मरण करते हुए कहा कि शहडोल जिले का संगठन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर कार्यरत है और प्रदेश में संगठन की साख पुनः स्थापित करने में सफल रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ, वहीं भोजन पश्चात दोपहर 3 बजे से महासमिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भविष्य की रणनीति, संगठन सशक्तिकरण एवं पेंशनर्स हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed