चिल्हारी में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन
अनूपपुर। जिले के ग्राम पंचायत चिल्हारी में आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सौजन्य से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय रामलाल रौतेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगर परिषद बरगवां के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, जनपद सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, ग्राम सरपंच ललिता रौतेल, पूर्व सरपंच अनिल कुमार रौते, मंडल अध्यक्ष (शहरी) शिवरतन वर्मा, वेदप्रकाश द्विवेदी, सरपंच विश्वनाथ सिंह, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, रामनारायण उरमलिया, श्याम नारायण शुक्ला और अमोल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नागरिक उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 53 लोगों की जांच की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार वाटिका प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा तैयार की गई वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं।

छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन एवं जयंती के महत्व पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि ने बिरसा मुंडा के योगदान पर डाला प्रकाश
मुख्य अतिथि रामलाल रौतेल ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, उनके जनआंदोलन, समाज के उत्थान में उनकी भूमिका और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक हैं, जिनकी स्मृति सदैव प्रेरणा देती है।

जनजातीय कार्य विभाग के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन में प्रमुख रूप से
श्रीमती सरिता नायक (जनजातीय कार्य विभाग प्रमुख),ए. ओ. संतोष बाजपेई,जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो,सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी के.के. रैकवार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव,
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विष्णु मिश्रा,प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चकेठी गजेंद्र कुमार पांडेय,ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र तिवारी,का विशेष योगदान रहा।
ग्राम चिल्हारी में आयोजित यह जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति, परंपरा और भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का सशक्त मंच साबित हुआ।