पिता के तानों और सौतेली माँ से झगड़ों से तंग आकर किया दोहरा कत्ल 24 घंटे में बड़वारा पुलिस ने खोला राज, बेटा ही निकला कातिल

0

पिता के तानों और सौतेली माँ से झगड़ों से तंग आकर किया दोहरा कत्ल 24 घंटे में बड़वारा पुलिस ने खोला राज, बेटा ही निकला कातिल

बड़वारा थाना क्षेत्र में हुई दोहरे अंधी हत्या के मामले का पुलिस ने महज़ 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली रही 19 वर्षीय बेटे अभिषेक ने पिता के लगातार तानों और सौतेली माँ से रोज़ाना के झगड़ों से तंग आकर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

कटनी।। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा में हुई दोहरे अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस की तेज़ कार्रवाई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या का सनसनीखेज सच सामने आया कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृत दंपति का 19 वर्षीय बेटा अभिषेक निकला, जिसने पिता और सौतेली माँ की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।
हत्या की वजह रोज़-रोज़ के झगड़ों से तंग आकर बना हत्यारा,पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने स्वीकार किया कि एक वर्ष पूर्व उसका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके इलाज पर काफी खर्च आया। पिता इलाज के नाम पर उसे ताने मारते रहते थे।
पिता ने दूसरी शादी की थी, जिस कारण अभिषेक और उसकी सौतेली माँ प्रभा बाई के बीच लगातार विवाद रहता था। पिता और सौतेली माँ दोनों से आए दिन झगड़ों से परेशान होकर उसने दोनों को खत्म करने की योजना बनाई। हत्या के बाद बनाई ‘अज्ञात हमले’ की कहानी, पुलिस को भटकाने की कोशिश हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक ने
खून से सनी कुल्हाड़ी छिपा दी, सुबह बहन रश्मी को फोन कर झूठा ड्रामा रचा, गाँव के लोगों और खेत मालिक रघुनाथ श्रीवास को बताया कि रात में किसी अज्ञात ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी ताकि शक उस पर न आए और मामला “अज्ञात आरोपी” की ओर घूम जाए। लेकिन पुलिस की तेज़ी और तकनीकी जांच ने उसकी कहानी की परतें उधेड़कर सच सामने ला दिया। जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल पर जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले मृतकों के सामान में लूट या संघर्ष के निशान नहीं थे आरोपी का बयान लगातार बदलता रहा ग्रामीणों से मिली सूचनाएँ उसके व्यवहार पर संदेह पैदा कर रही थीं कॉल डिटेल व लोकेशन से मिला महत्वपूर्ण तकनीकी सुराग इन मुश्किल परिस्थितियों में पुलिस ने धैर्यपूर्वक हर पहलू की परतें खंगालीं, जिसके बाद अभिषेक की संलिप्तता स्पष्ट हो गई।

पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास
मामले का खुलासा डीएसपी मुख्यालय श्रीमति ऊषा राय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम ने किया।
टीम में शामिल उनि प्रदीप जाटव, सउनि महेश प्रताप सिंह, रामनाथ साकेत, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, राजकुमार सिंह, बीरेन्द्र कुमार, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, शिवप्रकाश तिवारी, बृजलाल प्रजापति, रवि कुमार कोरी एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराध पंजीबद्ध
मामले में आरोपी के खिलाफ थाना बड़वारा में धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *