सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आज विजय राघवगढ़, कटनी–मुड़वारा व बहोरीबंद-स्लीमनाबाद में निकलेगा भव्य Sardar@150 यूनिटी मार्च
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आज विजय राघवगढ़, कटनी–मुड़वारा व बहोरीबंद-स्लीमनाबाद में निकलेगा भव्य Sardar@150 यूनिटी मार्च
कटनी।। भारत के लौह पुरुष एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे Sardar@150 Unity March के तहत खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की तीनों विधानसभाओं विजयराघवगढ़, मुड़वारा तथा बहोरीबंद स्लीमनाबाद में 18 नवंबर को भव्य पदयात्राएँ निकाली जाएँगी। यह अभियान केंद्र सरकार एवं MY Bharat के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। इस अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडेय, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ में यूनिटी मार्च सुबह 10:30 बजे विगढ़ पीएचई पानी की टंकी से प्रारंभ होगा। जो मेन रोड, आजाद चौक से होता हुआ पदयात्रा विजयराघवगढ़ विधायक कार्यालय पहुँचेगी, जहाँ मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
कटनी–मुड़वारा विधानसभा की पदयात्रा दोपहर 1 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन स्टेशन तिराहा से प्रारंभ होगी। जो स्टेशन रोड, सुभाष चौक, रुई बाजार, खेर माता मंदिर होकर पदयात्रा अग्रसेन उद्यान घंटाघर पहुँचेगी, जहाँ मंचीय कार्यक्रम होगा।
इसके उपरांत विधायक संदीप जायसवाल द्वारा दोपहर 3 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को पोषण आहार वितरित किया जाएगा। इस सेवा कार्यक्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे।
बहोरीबंद क्षेत्र का यूनिटी मार्च दोपहर 3:30 बजे हरदुआ थाना परिसर के सामने एकत्रीकरण के साथ प्रारंभ होगा। जो स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से संदीपन शासकीय विद्यालय तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
इसके बाद कार्यक्रम का क्रम—
• 4:15 बजे – मंचीय कार्यक्रम
• 4:30 बजे – जनता से संवाद
• 5:00 बजे – स्लीमनाबाद से प्रस्थान
जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि कटनी–मुड़वारा का यूनिटी मार्च दोपहर 1 बजे स्टेशन तिराहे से प्रारंभ होगा, जिसमें सभी नागरिकों, युवाओं एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। सरदार पटेल की जयंती पर यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर किया जा रहा है।