शीतलहर से बचाव को निगम सक्रिय, प्रमुख स्थलों पर अलाव व्यवस्था सुदृढ़, जरूरतमंदों को मिल रही राहत

0

शीतलहर से बचाव को निगम सक्रिय, प्रमुख स्थलों पर अलाव व्यवस्था सुदृढ़, जरूरतमंदों को मिल रही राहत
शीतकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा समयपूर्व की गई अलाव व्यवस्था को नागरिकों द्वारा अत्यंत सराहनीय और उत्तम बताया जा रहा है। उनके निर्देश पर शुरू की गई यह पहल जरूरतमंदों के लिए वास्तविक राहत बनकर उभरी है।
कटनी।। शीत ऋतु की शुरुआती दस्तक के साथ ही नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। जरूरतमंदों को ठंड से बचाव और राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था समय से प्रारंभ कर दी गई है। नगर के नागरिक इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर संबंधित विभाग की टीमें फील्ड में उतरकर अलाव स्थलों की पहचान, लकड़ी की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लग गईं। इसके परिणामस्वरूप शाम से ही रैन बसेरा, बस स्टैंड परिसर, शासकीय जिला चिकित्सालय तथा शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बाहर अलाव हेतु जलाऊ लकड़ियाँ उपलब्ध करा दी गईं।

निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि शीतलहर के दौरान शहर में किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इस दृष्टि से अलाव व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया गया है। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और नियमित रूप से लकड़ी की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और विस्तारित किया जाएगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अलाव स्थलों पर स्वच्छता एवं सुरक्षा का ध्यान रखें तथा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। शीतकालीन मौसम को देखते हुए महापौर द्वारा समयपूर्व की गई यह व्यवस्था शहरवासियों के लिए अत्यंत राहतकारी सिद्ध हो रही है और जनहित में उठाया गया यह कदम नागरिकों द्वारा बेहद उत्तम एवं सराहनीय बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed