आदिवासी ज़मीन घोटाले के विरोध में आदिवासी संगठन लामबंद, कलेक्ट्रेट का घेराव ,संजय पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी
आदिवासी ज़मीन घोटाले के विरोध में आदिवासी संगठन लामबंद, कलेक्ट्रेट का घेराव ,संजय पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी
कटनी।। प्रदेश के बहुचर्चित आदिवासी ज़मीन घोटाले के विरोध में बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान संजय पाठक मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। संगठनों का आरोप है कि विधायक संजय पाठक ने अपने चार गरीब आदिवासी कर्मचारियों को मोहरा बनाकर कटनी, जबलपुर, उमरिया, सिवनी और डिंडोरी जिलों में बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्तियाँ खरीदीं, जिससे आदिवासी हितों का भारी हनन हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच जिलों के कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है, इसके बावजूद जिले में शिकायत दर्ज हुए पांच माह बीतने के बाद भी न प्रशासन सक्रिय हुआ और न पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की। शिकायतकर्ता दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने कहा कि चार माह पूर्व दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने सिर्फ बयान दर्ज किए, लेकिन न आदिवासी कर्मचारियों के बैंक खातों की जानकारी निकाली गई और न ही किसी आर्थिक लेनदेन की पड़ताल हुई। आरोप है कि संजय पाठक की पारिवारिक कंपनियों द्वारा गरीब आदिवासियों के खातों में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन किए गए, ताकि बेनामी संपत्ति को वैध दिखाया जा सके।
आदिवासी संगठनों ने चारों कर्मचारियों नत्थू कोल, प्रहलाद कोल, राकेश सिंह गोंड़ और रघुराज सिंह गोंड़ के पिछले 25 वर्षों के बैंक लेनदेन की जांच अनिवार्य बताए बिना सत्य सामने नहीं आ सकता।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी दबाव में मामले को ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। संगठनों ने मांग की कि आदिवासी ज़मीन घोटाले के मास्टरमाइंड संजय पाठक के खिलाफ तत्काल एफ़आईआर दर्ज की जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच उच्चस्तरीय एजेंसी से कराई जाए। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे कोर्ट की शरण लेने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज धुर्वे, सीपीएम रामनारायण कुररिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह, कमल पांडेय, शुभम मिश्रा, अजय खटिक, शशांक गुप्ता, अजय गोंटिया, जयस से विनोद मरावी, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन से पूरण सिंह, दरयाब सिंह, सत्येंद्र परते सहित सैकड़ों आदिवासी समाजजन मौजूद रहे।