खेल की आड़ में घिनौना रैकेट!
कराटे प्रशिक्षण केंद्र के संचालक पर संगीन आरोप, पत्नी ने खोला मोर्चा
अनूपपुर। जिले में एक प्रतिष्ठित मार्शल आट्र्स प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य संचालक के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों और सबसे गंभीर रूप से प्रशिक्षण की आड़ में छात्राओं के यौन शोषण का घिनौना रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता जो स्वयं एक अतिथि शिक्षिका हैं, उन्होंने अपने आवेदन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है।
धोखे से शादी और फिर दहेज की मांग
शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनका विवाह गत 29 अप्रैल 2025 को आरोपित प्रशिक्षक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के लिए आरोपित ने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अन्य वास्तविक रिश्तेदारों को न लाकर, अन्य व्यक्तियों को झूठे रिश्तेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति बताकर उनके परिवार को गुमराह किया। आरोपित ने खुद को कॉलेज प्रोफेसर और एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया, जबकि उनके माता-पिता और भाई-बहन अलग रहते हैं। शिक्षिका को शादी के लगभग 15 दिन बाद पता चला कि आरोपित ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के रतनपुर में एक अन्य महिला से विवाह किया था, जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताडि़त करने के बाद घर से निकाल दिया गया था।
ससुराल में शुरू हुआ उत्पीडऩ
शिकायतकर्ता का कहना है कि विवाह के तुरंत बाद ससुराल पक्ष जिसमें पति, ससुर, सास, देवर, ननदें और अन्य जेठ-जेठानी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उनके पति और ससुराल वालों ने उनसे एक मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे), 5 तोले सोने की चेन, और 2 लाख नकद की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि मांग पूरी न करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। उन्हें यह कहकर डराया गया कि तुम्हारा विवाह हम दहेज के लिए किए हैं, हमें तुमसे कोई लेना-देना नहीं है, हम पहले भी एक पत्नी को मारपीट कर हटा दिए हैं और एक लडक़ी का मर्डर व बलात्कार करके जेल भी भोग आए हैं, तो तुम्हें भी रास्ते से हटाने में हमें देर नहीं लगेगी।
गुमनाम मैसेज और चौंकाने वाले खुलासे
दहेज की मांग और विवादों को नजरअंदाज कर जब शिक्षिका ने पारिवारिक जीवन को संभालने की कोशिश की, तभी उनके मोबाइल पर इंस्टाग्राम के माध्यम से गुमनाम मैसेज आने शुरू हुए। इन मैसेज में उन्हें बताया गया कि उनकी शादी गलत जगह हुई है और उन्हें धोखा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि पति ने झूठ बोलकर सिर्फ दहेज के लिए शादी की है और वह पहले भी कई शादियां कर चुका है, जिसके दो बच्चे भी हैं, जिन्हें छुपाकर रखा गया है। इस जानकारी के आधार पर जब शिक्षिका ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि उनके पति और देवर का कई अन्य युवतियों और कराटे एकेडमी की छात्राओं के साथ पिछले लंबे समय से अवैध संबंध है।
प्रशिक्षण केंद्र की आड़ में यौन शोषण का रैकेट
सबसे सनसनीखेज आरोप मार्शल आट्र्स प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ा है, जिसका संचालन आरोपित पति और उसके सहयोगियों द्वारा किया जाता है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि यह केंद्र कथित तौर पर शासकीय भूमि पर बनाया गया है और इसे चलाने के लिए कई लोग मदद करते हैं। पत्नी ने शिकायत में दावा किया है कि प्रशिक्षण केंद्र के रूम में आने-जाने और रहने के दौरान उन्होंने देखा कि उनके पति वहां ट्रेनिंग कर रही युवतियों से बॉडी मसाज कराते हैं और रात्रि में उन्हीं के बीच सोते-खाते और रहते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उनके पति और कई सहयोगी प्रशिक्षकों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर मासूम छात्राओं को बहला-फुसलाकर, उन्हें प्रशिक्षण के बहाने अलग से रूम लेने के बजाय एकेडमी के रूम में ही रहने और खाने की व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरान उन्होंने बॉडी मसाज कराया और अनेक छात्राओं का बलात्कार और यौन शोषण किया है।
सबूतों का दावा और अधिकारियों का भय
शिकायतकर्ता ने एक महिला प्रशिक्षक जो पहले स्वयं संस्था की छात्रा थी, उससे बात करने का दावा भी किया है। महिला प्रशिक्षक ने कथित तौर पर बताया है कि जब वह कक्षा 11 वीं में थी, तब आरोपित पति ने उसका बलात्कार किया और आज तक कई बार दुराचार कर चुका है, यहां तक कि कई बार गर्भपात भी कराया है। पीडि़त शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाया है कि इन गंदे कामों में स्थानीय एक मेडिकल स्टोर का मालिक भी पूरा सहयोग करता था, जो अपने स्टोर से गर्भनिरोधक दवाएं, कॉन्डम और गर्भपात की गोलियों की सप्लाई करता था। सफाई के दौरान दराजों और डस्टबिन में ऐसी चीजें मिलने का दावा भी किया गया है। आरोपित और उनके सहयोगी, संस्था के अध्यक्ष के रूप में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नाम का भय दिखाकर पीडि़त युवतियों को डरा-धमकाकर चुप कराके रखते थे। उन्हें धमकी दी जाती थी कि अगर वे शिकायत करेंगी, तो कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी।
तत्काल कार्यवाही की मांग
शिक्षिका ने अपने पति के इस कृत्य को चरित्रहीन सेक्स रैकेट चलाने वाला करार दिया है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि पति और उनके सभी सहयोगी साथियों के खिलाफ तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की है कि कथित रूप से पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चल रही संस्था की तत्काल मौका जांच कराई जाए और उसे बंद कराकर, क्षेत्र की छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। शिक्षिका ने पुलिस को दस्तावेज, सोशल मीडिया चैट, कॉल रिकॉर्डिंग, और वीडियो जैसे साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात भी कही है। इस शिकायत ने खेल के नाम पर चल रहे इस घिनौने अपराध पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। हालाकि मामले में कितनी सत्यतता है, यह तो पुलिस की जांच में ही सामने आ सकता है।