कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा का निरीक्षण,स्वास्थ्य सुरक्षा, दवा छिड़काव, पेयजल व आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा का निरीक्षण,स्वास्थ्य सुरक्षा, दवा छिड़काव, पेयजल व आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने दिए निर्देश
कटनी।। कलेक्टर आशीष तिवारी ने शनिवार को पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की नियमित मेडिकल जांच सुनिश्चित की जाए तथा मच्छर एवं अन्य कीड़ों से बचाव हेतु स्कूल परिसर में दवा छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए। कलेक्टर श्री तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तहसीलदार बड़वारा, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्राचार्य प्रेम प्रकाश, उप-प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह और अभिभावक-शिक्षक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। जवाहर नवोदय चयन परीक्षा की तैयारियाँ
कलेक्टर ने आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली कक्षा 6वीं की जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए जिसमें
स्कूल परिसर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थानांतरित करने,सभी विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने,मच्छर व अन्य कीड़ों से बचाव के लिए दवा छिड़काव कराने,नल-जल योजना के तहत विद्यालय में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पीएचई द्वारा हैंडपंप उपलब्ध कराना,कक्षाओं के संचालन हेतु आवश्यक कक्ष निर्माण,खेल मैदान में रनिंग ट्रैक एवं मनरेगा से समतलीकरण कार्य,विद्यालय परिसर के अंदर एवं मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण,दैनिक कचरा निस्तारण की सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाने।कलेक्टर ने विद्यालय के विभिन्न छात्र सदनों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य करें।