शिकंजे में फंसा शातिर वाहन चोर, तीन दोपहिया वाहन बरामद
शिकंजे में फंसा शातिर वाहन चोर, तीन दोपहिया वाहन बरामद
कटनी।। थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए एक लंबे समय से सक्रिय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल तीन चोरी के दोपहिया वाहन बरामद कर लगभग एक लाख रुपये का माल मशरुका जब्त किया है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने विशेष रूप से निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के पालन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय ने क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और उन स्थानों का विश्लेषण कराया जहाँ चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थीं। टीम बनाकर तलाशी और निगरानी अभियान भी चलाया गया। पुलिस की इस सतत कार्रवाई का असर 29 नवंबर को दिखा, जब टीम ने एक संदिग्ध युवक को चोरी की स्कूटी चलाते देखा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने न केवल स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया, बल्कि यह भी कबूला कि उसने पहले भी दो अन्य मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर 02 मोटरसाइकिल और एक होंडा डियो स्कूटी सहित कुल तीन वाहन बरामद किए गए। इनके संबंध में थाना कोतवाली में अप.क्र. 816/25, 889/25 और 916/25 पूर्व से दर्ज पाए गए। आरोपी राजू कोल पिता प्यारे लाल कोल, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खम्हरिया, तहसील ढीमरखेड़ा के पास से पुलिस ने अप.क्र. 816/25 धारा 303(2) BNS – Hero Passion (MP21MM 1364) कीमत लगभग 20,000, अप.क्र. 889/25 धारा 303(2) BNS – Honda Dio स्कूटी (MP42MP 6073) कीमत लगभग 40,000,अप.क्र. 917/25 धारा 303(2) BNS – Hero Splendor (MP21MM 7618) कीमत लगभग 8,000 के वाहन बरामद किए गए। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई। टीम में निरीक्षक राखी पाण्डेय के साथ प्रआर पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, सुधीर मिश्रा, रामपाल बागरी, आरक्षक दीपक तिवारी, मंसूर हुसैन और दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।