एच डी एफ सी बैंक के तत्वावधान में मन्नत ब्लड बैंक ग्रुप ने किया रक्तदान।
जीपीएम -गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले का सबसे बड़ा ब्रांच है जो कि आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रांच के अंदर किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मन्नत ब्लड संस्था के अध्यक्ष श्री आर्या सिंह उरेती जी एंव कुलदीप शुक्ला जी , जिला अस्पताल गौरेला से डॉक्टर निकिता घृतलहरे जी , परमजीत पैकरा , नवनीत सोनवानी , कंवर मनहरण , रमेश गुप्ता जी एवं समस्त बैंक के स्टाफ एवं अतिथिगढ़ के सौजन्य से आज का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और यह कार्यक्रम हर साल दिसंबर माह के प्रथम शुक्रवार को होता है आज के रक्तदान शिविर में 20 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ । गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बैंक ने 6 दिसंबर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान शिविर आयोजित करके रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 61,902 लोगों ने रक्तदान किया।प्रौद्योगिकी और नवाचार: बैंक ने बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा में प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए पुरस्कार जैसे सम्मान भी जीते हैं।
एचडीएफसी बैंक भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, एंव प्रमुख उपलब्धियाँ के साथ भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक: एचडीएफसी बैंक भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
मन्नत ब्लड बैंक ग्रुप के संयोजक आर्या सिंह ने बताया कि एच डी एफ सी बैंक द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कराता है इसके पूर्व हमारे क्षेत्र में ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं थी जिस कारण से प्राइवेट ब्लड बैंक द्वारा ब्लड स्टोरेज किया जाता था किन्तु आर्या सिंह के कहने पर इस वर्ष से हमारे जिला अस्पताल में ही ब्लड स्टोरेज किया गया है,जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।