प्रभारी के साथ बदल गए वसूली प्रभारी जागा भाग
(शुभम तिवारी)शहडोल।सदियों से यही चल आ रहा जब राजा बदलता है तो मंत्री और संतरी के साथ दरबारी भी बदल जाते हैं यह बात अलग है कि जिन्हें टैक्स देना होता है जिन्हें चोरी करनी होती है बे वही होते हैं, राजकुमार की ताजपोशी के साथ कईयों के भाग बदल गए और यह भाग कुनूक,चंद्रेह, चूंदी सहित मलमाथर, भुरसी,खैरीघाट,महुआटोला,से और भी चमक उठे है,जब सब प्रभारी हमाम में समाधि लगा चुके हैं तो,ये तो है यहां के राजकुमार,ये भला क्यों पीछे रहते।