सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब करेगा विविध आयोजन, बैठक में आगामी दिनों किए जाने वाले आयोजन पर की गई चर्चा
शहडोल। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (CIPC) जिला इकाई शहडोल की पहली और परिचयात्मक बैठक सोमवार को आहूत की गई। इस बैठक में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईद ने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के उद्देश्य और गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन भोपाल में पिछले लगभग 22 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकारों का यह प्रदेश का एक मात्र पब्लिक ट्रस्ट है। जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईद ने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में आगामी दिनों सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई।
यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि सामाजिक सरोकारों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विचार-गोष्ठी, पत्रकारों के लिए कार्यशाला, पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता जागरूकता का आयोजन और समाज में रचनात्मक व उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
यह भी तय किया गया
बैठक में यह भी तय किया गया कि हाल ही में दिवंगत होने वाले शहडोल संभाग के ‘मूर्धन्य पत्रकार’ व वरिष्ठ संपादक स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी (शास्त्री जी) की स्मृति में दो पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें एक ग्रामीण व एक नगरीय क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार शामिल रहेंगे।
बैठक में इन्होंने दिए अपने सुझाव
बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईद (पीटीआई- भाषा), मोहनलाल नामदेव (नव स्वदेश), मुरलीधर त्रिपाठी (नई दुनिया), निर्मल जायसवाल (आई बी सी 24) संतोष चौबे (सच एक्सप्रेस), कमलेश दाहिया (आई एन डी 24) और प्रदीप गुप्ता (दैनिक अग्निवर्षा) प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने जिले में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब को मजबूत करने और कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक के अंत में दिवंगत संपादक चंद्रशेखर त्रिपाठी जी और दिवंगत पुलिस आरक्षक महेश पाठक को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।