जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच ने किया सुरमई शाम का आयोजन
GPM -श्रद्धांजलि : प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र के फिल्मों के गानों की सुरमई शाम आयोजित की गई 
दिवंगत गायक एवं संगीतकार मो. अजीज व बप्पी लहरी के मधुर गीतों की भी दी गई प्रस्तुति
जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच ने किया सुरमई शाम का आयोजन
जिले के गीत संगीत प्रेमियों ने दी प्रस्तुति
पेण्ड्रा / जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच के द्वारा हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की याद में 9 दिसंबर, मंगलवार को पेण्ड्रा में उनके फिल्मों के गीतों की “सुरमई शाम” का आयोजन किया गया। साथ ही गायक स्व. मोहम्मद अजीज एवं संगीतकार गायक स्व. बप्पी लहरी के मधुर गीतों की प्रस्तुति भी देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को अपनी गायकी प्रस्तुत करने का मंच मिला। वहीं कार्यक्रम के अतिथियों ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। उक्त आयोजन को लेकर जिले के गीत संगीत प्रेमियों में उत्साह था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता भी शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाए।
आयोजन समिति द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों को धर्मेंद्र के फिल्मों के गाने और मो. अजीज एवं बप्पी लहरी के गानों की प्रस्तुति दी, जिनमें एकल तथा युगल गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं इस माह प्रसिद्ध गायक उदित नारायण का जन्म दिन था, इसलिए कुछ गायकों ने उदित नारायण के गानों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में जिले के स्थानीय गायकों ने उपरोक्त फिल्मी हस्तियों के प्रसिद्ध गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमई बना दिया था।
उल्लेखनीय है कि, कई वर्षों बाद पेण्ड्रा क्षेत्र में गीत संगीत के दौर की पुनः शुरुआत विगत चार माह पहले से हुई है। गीत संगीत की विरासत को सहेजते हुए जीपीएम जिला संगीत एवं कला संरक्षण मंच द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल महान कलाकारों को श्रद्धांजलि है बल्कि उनकी यादों को संजोने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भावनाओं को जोड़ने और संस्कृति को जीवंत रखने का सबसे सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुति देने वालों में जिला कला एवं संरक्षण मंच के अध्यक्ष निर्माण जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, मीनाक्षी केशरवानी, पूजाश्री केशरवानी, श्वेता रोहिणी, सत्य नारायण जायसवाल, विनय सूर्यवानी, प्रशांत कुशवाहा, डॉ. पवन सिंह, रमेश जायसवाल, अमित शर्मा, अजीत दुबे, प्रतीक गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा, आशुतोष तिवारी, राजेंद्र पावेल, अब्दुल रशीद ने मधुर गीतों की प्रस्तुति से शमा बांधा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा, रामनिवास तिवारी, आदित्य पांडे, मदन पांडे, महेश बंका, संतोष साहू, रवि केशरी, दीपक ठाकुर, अनिल केशरवानी, विजय आसनानी, संतोष तिवारी, विकास जायसवाल, मनीष पांडे, नितिन छाबरिया, शिवराज शुक्ला, हनी छाबरिया, राजकुमार रजक, बंटी अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजय राय इत्यादि उपस्थित थे।