एमजीएम विद्यालय धनपुरी का वार्षिकोत्सव,16 दिसंबर को, ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण
शहडोल।शिक्षा, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों की मजबूत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, धनपुरी अपने वार्षिकोत्सव समारोह–2025 का भव्य आयोजन आगामी 16 दिसंबर, मंगलवार को सायं 5 बजे विद्यालय परिसर में करने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर विद्यालय प्रबंधन एवं पालक-शिक्षक संघ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारियाँ साझा की गईं और इसे अब तक का सबसे भव्य व स्मरणीय आयोजन बताया गया।पत्रकार वार्ता में बताया गया कि आरोहण- 2025 केवल एक वार्षिक उत्सव नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और भविष्य की उड़ान का प्रतीक है। कार्यक्रम में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक मूल्यों को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। मंच से विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, संगीत, नाट्य मंचन, समूह गीत एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जिनके माध्यम से सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिज ग्रेस एलेक्सियोस मार यूसेबियस, मैनेजर बिशप, एमजीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस करेंगे। इस गरिमामयी अवसर पर शहडोल कलेक्टर केदार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा एवं एसईसीएल सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक बी. के. जेना विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

विद्यालय प्रबंधन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एमजीएम विद्यालय ने विगत वर्षों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सर्वांगीण विकास को अपनी पहचान बनाया है। वार्षिकोत्सव–2025 के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने की भी योजना है।
पालक-शिक्षक संघ के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन अभिभावकों और शिक्षकों के आपसी सहयोग का जीवंत उदाहरण होगा, जिसमें शिक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और सहभागिता का संदेश दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन एवं पालक-शिक्षक संघ ने जिले के शिक्षाविदों,अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं नगरवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।