छात्राओं की आवाज़ पर प्रशासन सक्रिय, ढीमरखेड़ा में समस्याओं के समाधान की ठोस पहल
छात्राओं की आवाज़ पर प्रशासन सक्रिय, ढीमरखेड़ा में समस्याओं के समाधान की ठोस पहल
कटनी।। ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों से बसों द्वारा महाविद्यालय आने वाली छात्राओं से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कदम उठाए हैं। ठिर्री ग्राम पंचायत की महिला सरपंच एवं ढीमरखेड़ा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष छवि गौतम के नेतृत्व में छात्राओं ने थाना पहुंचकर एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी से अपनी समस्याएं साझा कीं।
छात्राओं ने बताया कि बस कंडक्टरों द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूला जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही थाना प्रभारी के माध्यम से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शन एवं कोचिंग व्यवस्था की मांग भी रखी गई। वहीं ठिर्री ग्राम में अवैध शराब की पैकारियों के कारण महिलाओं को हो रही असुविधा और असुरक्षा की समस्या भी प्रमुखता से उठाई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आश्वस्त किया कि बस संचालकों से चर्चा कर किराया व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा, ताकि छात्राओं के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो। साथ ही समय-समय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं कानून संबंधी जानकारी देने की पहल भी की जाएगी।
अवैध शराब पैकारियों को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि शिकायत के आधार पर शीघ्र कार्रवाई कर उन्हें बंद कराया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं।