एनएसयूआई का प्रदर्शन: परीक्षा प्रभारी हटाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित स्नातक स्तर की परीक्षाओं के परिणामों में सामने आई गंभीर अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा प्रभारी को पद से हटाने की मांग की।एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.कॉम के परीक्षा परिणामों में अत्यंत गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का परिणाम स्थगित, पूरक अथवा अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है, जो मूल्यांकन प्रक्रिया में भारी लापरवाही और अव्यवस्था को उजागर करता है। संगठन का कहना है कि लगभग 70 प्रतिशत छात्रों के परिणाम प्रभावित हुए हैं, जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षा प्रभारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा छात्रों के साथ असंवेदनशील व्यवहार किया गया तथा आपत्ति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को धमकाया गया। एनएसयूआई का आरोप है कि इस गंभीर विषय को लेकर संगठन द्वारा पूर्व में भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
एनएसयूआई ने यह भी बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की संपूर्ण व्यवस्था एक ही अधिकारी के अधीन होने के कारण पारदर्शिता समाप्त हो गई है, जिससे विश्वविद्यालय का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। संगठन का कहना है कि वर्तमान परीक्षा प्रभारी के रहते निष्पक्ष मूल्यांकन संभव नहीं है और न ही छात्रों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए एनएसयूआई ने मांग की है कि परीक्षा परिणामों में हुई भारी गड़बड़ी एवं छात्रों से दुर्व्यवहार के लिए परीक्षा प्रभारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए तथा सभी घोषित परीक्षा परिणामों का पुनर्मूल्यांकन कर शीघ्र संशोधित परिणाम जारी किए जाएं।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, सिमरन कौर, शुभम सोंधिया, विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता सहित महेंद्र यादव, शाहिल कुशवाह, ओम साहू, कान्हा गर्ग, राज केवट, शिवांशु साहू, शुभांक पांडेय, आशु सिंह, योगेश साहू, आयुष तिवारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।