27 दिसंबर को मिलेगी स्वास्थ्य क्षेत्र की ऐतिहासिक सौगात,मेडिकल कॉलेज का होगा भव्य भूमिपूजन, जिलेभर में हर्ष का माहौल

0

27 दिसंबर को मिलेगी स्वास्थ्य क्षेत्र की ऐतिहासिक सौगात,मेडिकल कॉलेज का होगा भव्य भूमिपूजन, जिलेभर में हर्ष का माहौल
कटनी।।जिले के इतिहास में 27 दिसंबर का दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। वर्षों से प्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज की सौगात को साकार करने की दिशा में इसी दिन विधिवत भूमिपूजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला तथा प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो–कटनी सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमिपूजन समारोह जिले के लिए गौरव, उपलब्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा। क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि भूमिपूजन के साथ ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इससे कटनी सहित आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर, सुलभ और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अब गंभीर रोगों के उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन की मजबूरी भी कम होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायकगण संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है। मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन की खबर से पूरे शहर में उत्साह और हर्ष का वातावरण है। नागरिकों में इसे लेकर विशेष उमंग देखी जा रही है। यह परियोजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि जिले के सर्वांगीण विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम स्थल एवं आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed