गांजा तस्करों पर पुलिस का डबल अटैक,बाइक और बैग में छुपा गांजा पकड़ा,मादक पदार्थ तस्करी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पाँच किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
गांजा तस्करों पर पुलिस का डबल अटैक,बाइक और बैग में छुपा गांजा पकड़ा,मादक पदार्थ तस्करी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पाँच किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। ढीमरखेड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल साढ़े पाँच किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के तहत की गई। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए ढीमरखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पहले मामले में पुलिस ने ग्राम झिन्नापिपरिया, चंडी माता मंदिर के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया।
आरोपी मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की बोरी रखकर आ रहा था, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजभान परस्ते, निवासी जिला जबलपुर बताया। आरोपी के पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरे मामले में पुलिस ने ग्राम खमतरा बिचुआ मोड़, मेन रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। हाथ में काले रंग का बैग लिए आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान पंचम, निवासी ग्राम जामूनचुआ के रूप में हुई।
बैग की तलाशी में 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस आरोपी पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें कई अधिकारी और जवान शामिल रहे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।