पुलिस का साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान डिजिटल ठगी के नए तरीकों से कराया अवगत, 1930 हेल्पलाइन की दी गई जानकारी
पुलिस का साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान
डिजिटल ठगी के नए तरीकों से कराया अवगत, 1930 हेल्पलाइन की दी गई जानकारी
कटनी।। डिजिटल युग में इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन लेन–देन के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अभियान का संचालन निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रभारी साइबर सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे नवीन एवं चालाक तरीकों की वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता सत्र में विशेष रूप से अनजान कॉल कर स्वयं को पुलिस या वरिष्ठ अधिकारी बताकर डर दिखाकर पैसे ट्रांसफर करवाना, बीमा पॉलिसी अपडेट या रिफंड के नाम पर ठगी, मोबाइल टावर लगाने का झांसा, स्कूलों में क्लास टीचर के नाम से फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों से फोटो-वीडियो मंगवाना तथा तथाकथित डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों पर प्रकाश डाला गया।
निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने उपस्थित स्टाफ एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता और सतर्कता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि किसी भी परिस्थिति में OTP, बैंक डिटेल या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक एवं मैसेज से दूर रहें और साइबर ठगी की आशंका या घटना होने पर बिना देरी किए राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ अथवा cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें। कार्यक्रम में आरक्षक चंदन प्रजापति एवं आरक्षक विपिन गुप्ता साइबर सेल की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने तकनीकी पहलुओं एवं शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर Calderys India Refractories Limited, माधवनगर की ओर से प्लांट हेड प्रियरब्रत बिस्वास, एचआर हेड अखिलेश द्विवेदी सहित कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कर्मचारियों द्वारा साइबर अपराध से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका मौके पर ही समाधान करते हुए आवश्यक सतर्कता के सुझाव दिए गए। पुलिस ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि एक जागरूक नागरिक न केवल स्वयं, बल्कि अपने पूरे परिवार को साइबर अपराध से सुरक्षित रख सकता है। अंत में कटनी पुलिस ने आमजन से अपील की कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग सोच-समझकर, जिम्मेदारी एवं सतर्कता के साथ करें तथा किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन शिकायत : cybercrime.gov.in, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन : 📞 1930 (24×7)