वरिष्ठ शिक्षाविद् व पेंशनर संघ के अध्यक्ष पंचतत्व में विलीन
(जय प्रकाश शर्मा)मानपुर। नगर के प्रतिष्ठित वयोवृद्ध समाजसेवी तथा पेंशनर एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मानपुर के अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव का 86 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात दिनांक 18 दिसंबर को निधन हो गया। उनके निधन से नगर सहित पेंशनर समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
स्वर्गीय श्रीवास्तव शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त होने के उपरांत भी सामाजिक और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे। वे पेंशनर एसोसिएशन के माध्यम से पेंशनरों की समस्याओं के समाधान एवं जनसेवा के कार्यों में सदैव तत्परता से योगदान देते रहे। उनका जीवन अनुशासन, सादगी और सेवा भावना का प्रतीक रहा।
अंतिम संस्कार उपरांत वे पंचतत्व में विलीन हुए। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित जनों में अमर राम शुक्ला, ओ.पी. द्विवेदी, शिवनारायण तिवारी, दीनाज ठाकुर शुक्ला, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, विजय गौतम, बृजराज गुप्ता, श्रीराम गुप्ता सहित पेंशनर संघ के सचिव जीवन लाल सोनी, लखन लाल त्रिपाठी, बालचंद सोनी, सुधीर श्रीवास्तव, रामशरण निगम एवं बड़ी संख्या में पेंशनर, रिश्तेदार, परिवारजन, बहन-बेटियां, स्नेहीजन, कामगार व मजदूर उपस्थित रहे। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।