गुटखा कंपनियां स्टेट जीएसटी के राडार पर तीन फैक्ट्रियों व गोदाम पर एक साथ छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका
गुटखा कंपनियां स्टेट जीएसटी के राडार पर
तीन फैक्ट्रियों व गोदाम पर एक साथ छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका
कटनी।। पान मसाला व गुटखा निर्माण से जुड़ी कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर कर अपवंचन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्टेट जीएसटी विभाग ने सोमवार को बड़ी छापामार कार्रवाई की। डिप्टी कमिश्नर प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जागृति ट्रेडिंग कंपनी की तीन फैक्ट्रियों और एक मुख्य गोदाम पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई लमतरा औद्योगिक क्षेत्र, चाका बायपास, पन्ना मोड़ स्थित फैक्ट्रियों एवं बस स्टैंड के पीछे स्थित गोदाम में की गई। करीब ढाई दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने घंटों तक दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की।
छापेमारी के दौरान गुटखा उत्पादन, बिक्री, कच्चे माल की खरीद, सप्लाई चैन, टैक्स भुगतान और लेखा-जोखा से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। इसके साथ ही कंपनी संचालक व कर्मचारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल डेटा भी कब्जे में लिया गया है, ताकि डिजिटल लेन-देन और फर्जी बिलिंग से जुड़े सबूतों की जांच की जा सके।
स्टेट जीएसटी अधिकारियों के अनुसार, जागृति ट्रेडिंग कंपनी ‘पहेली’ और ‘लहर’ ब्रांड नाम से पान मसाला का निर्माण कर मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सप्लाई करती है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वास्तविक उत्पादन से कम उत्पादन दर्शाकर और फर्जी बिलों के जरिए टैक्स चोरी की जा रही थी। विभाग को आशंका है कि यह कर अपवंचन करोड़ों रुपये तक का हो सकता है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पूर्व केंद्रीय जीएसटी (CGST) की टीम ने भी इसी कंपनी पर छापेमारी की थी, जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई थीं। इसके बावजूद कंपनी संचालक छतरपुर निवासी मोहित गौतम द्वारा कारोबार का विस्तार कर कथित तौर पर टैक्स चोरी का सिलसिला जारी रखा गया।
सील गोदाम से पान मसाला चोरी का मामला भी दर्ज
यह भी सामने आया है कि पूर्व में सील किए गए गोदाम से पान मसाला चोरी होने की घटना हुई थी, जिसकी जांच कुठला थाना पुलिस द्वारा की गई थी। इसके बावजूद गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। स्टेट जीएसटी विभाग के अनुसार, जांच अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के मिलान के बाद वास्तविक टैक्स चोरी की राशि स्पष्ट होगी। जांच के उपरांत कंपनी पर भारी जुर्माना, टैक्स रिकवरी और कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश सिंह ने बताया कि जागृति ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी की गई है। कंपनी पान मसाला का निर्माण करती है। तीन फैक्ट्रियों और एक गोदाम में जांच चल रही है। सभी आवश्यक दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कर अपवंचन की वास्तविक राशि स्पष्ट होगी।