जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 आरोपियों पर एफआईआर, लाखों की संपत्ति जब्त
शहडोल। जिले में अवैध जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के अड्डे पर छापा मारते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने मौके से नगद राशि, मोबाइल फोन और चार पहिया वाहन जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। इस पूरे मामले में थाना सिंहपुर में अपराध क्रमांक 0167/2025 के तहत मध्यप्रदेश जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 1976 की धारा 13 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही
एफआईआर के अनुसार 23 दिसंबर को थाना सिंहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केलमनिया बांध क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देख कुछ आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सोनी, आसिफ अली, राजू पटेल उर्फ राजकुमार पटेल, सिराज उल्ला खान, राजेश जेठानी, बीरेन्द्र मिश्रा, अजीत दासवानी, रामजी शर्मा, सुनील पटेल, संजय पटेल और फरीद खान शामिल हैं। सभी आरोपी शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के नाम-पते दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जुआ सामग्री और संपत्ति जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से जुए में प्रयुक्त ताश के पत्ते, नगद 27 हजार रुपये, 9 मोबाइल फोन तथा तीन चार पहिया वाहनों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत करीब 36 लाख 17 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी हार-जीत का दांव लगाकर खुलेआम जुआ खेल रहे थे, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था।

धारा 13 के तहत मामला दर्ज
पूरे मामले में थाना सिंहपुर में विधिवत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मध्यप्रदेश जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 1976 की धारा 13 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को नोटिस देकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
पुलिस की सख्ती से जुआरियों में हड़कंप
इस कार्यवाही के बाद जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।