सड़क पर दिखाया साहस जब हर सेकेंड था कीमती…. बने जिंदगी के रक्षक गोल्डन ऑवर में जिंदगी का संग्राम जीता घायल को अस्पताल पहुंचाकर कमलेश निषाद बने जिले के पहले राहवीर
सड़क पर दिखाया साहस जब हर सेकेंड था कीमती…. बने जिंदगी के रक्षक
गोल्डन ऑवर में जिंदगी का संग्राम जीता घायल को अस्पताल पहुंचाकर कमलेश निषाद बने जिले के पहले राहवीर
कटनी।। सड़क दुर्घटनाओं में जहां अक्सर लोग मदद से कतराते हैं, वहीं खिरहनी फाटक निवासी कमलेश निषाद ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश कर जिले को पहला राहवीर दे दिया है। एक अनजान घायल की जान बचाने वाले इस 34 वर्षीय युवक को अब राहवीर योजना–2025 के अंतर्गत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। बीते 26 जुलाई की रात करीब 9.50 बजे, पंचवटी ढाबा के समीप हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में उमरिया जिले निवासी 28 वर्षीय विपिन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन उसी समय वहां मौजूद कमलेश निषाद ने बिना एक पल गंवाए घायल युवक को उठाया और गोल्डन ऑवर के भीतर जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाया।
चिकित्सकों के अनुसार, घायल विपिन तिवारी के पैर में ओपन ग्रेड-3 बी पटेला फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोट पाई गई, जो जानलेवा श्रेणी में आती है। समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच सकी, बाद में उसे शल्यक्रिया के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कमलेश निषाद द्वारा किए गए इस साहसिक और सराहनीय कार्य को देखते हुए कलेक्टर आशीष तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी ने उनके नाम का अनुमोदन कर प्रस्ताव राज्य सड़क सुरक्षा समिति को भेजा, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कमलेश निषाद को जिले का पहला राहवीर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि
समय पर मदद ही कई बार जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर तय करती है। कमलेश निषाद का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना डर और संकोच के तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, क्योंकि राहवीर योजना ऐसे नेक कार्य करने वालों को न केवल कानूनी सुरक्षा देती है, बल्कि सम्मान और पुरस्कार का भी प्रावधान करती है। कमलेश निषाद का यह कार्य साबित करता है कि एक सजग नागरिक ही किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा रक्षक बन सकता है।