निगमायुक्त की सख्ती शहरभर में व्यवस्थाओं की परख सब्जी मंडी से मसुरहा घाट तक व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल,अव्यवस्थाओं पर जताई नाराज़गी
निगमायुक्त की सख्ती शहरभर में व्यवस्थाओं की परख
सब्जी मंडी से मसुरहा घाट तक व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल,अव्यवस्थाओं पर जताई नाराज़गी
कटनी।। नगर निगम की कार्यप्रणाली को ज़मीन पर परखने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बुधवार को गुरूनानक वार्ड स्थित बिलैया तलैया सब्जी मंडी, आईएचएसडीपी योजनांतर्गत पडरवारा बस्ती तथा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मसुरहा घाट का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट, समयबद्ध और कठोर निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने बिलैया तलैया सब्जी मंडी की सभी गलियों एवं प्रवेश मार्गों बजाज बैग हाउस मार्ग, बिलैया तलैया मंदिर मार्ग और गुरुनानक मार्केट मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई स्थानों पर अव्यवस्था, जर्जर संरचना और आवागमन में बाधा सामने आई।
राजस्व अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंडी में 237 दुकानें पूर्व में निर्मित कर आवंटित की गई थीं। निगमायुक्त ने वर्तमान में दुकानों का संचालन कर रहे व्यक्तियों की सूची तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, छोटे मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव बनाने मंडी परिसर में दैनिक सफाई सुनिश्चित करने दुकानदारों की सीमा निर्धारित कर मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए गए। पडरवारा बस्ती में अवैध कब्जों पर नोटिस जारी करने के निर्देश आईएचएसडीपी योजनांतर्गत अमीरगंज-पडरवारा बस्ती के निरीक्षण में निगमायुक्त ने आवासीय भवनों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक-ए में 162 आवास निर्मित किए गए थे, जिनमें से 119 का विधिवत आवंटन हो चुका है। शेष भवनों में अनाधिकृत रूप से निवासरत लोगों पर निगमायुक्त ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए तत्काल नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए उन्होंने सभी भवनों का पुनः सर्वे नवीन आवेदनों की पात्रता जांच पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मसुरहा घाट में घटिया निर्माण पर नाराज़गी
अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 1.08 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे मसुरहा घाट विकास कार्यों के निरीक्षण में निगमायुक्त ने निर्माण गुणवत्ता को लेकर गहरी असंतोष व्यक्त किया। निरीक्षण में सीढ़ियों के पत्थर निकलना स्टोन टूटना व गैप रहना कई स्थानों पर अधूरा कार्य पाए जाने पर निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मानक गुणवत्ता के साथ तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही घाट परिसर व सीढ़ियों की समुचित सफाई सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त तपस्या परिहार ने दो टूक कहा कि शहर के विकास कार्यों में लापरवाही, घटिया निर्माण और अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री, राजस्व एवं अतिक्रमण प्रभारी सहित निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।