ढलान पर ट्रैक्टर–ट्रॉली, मातम में बदली खुशियां विजयराघवगढ़ में दर्दनाक हादसा: महिला की मौत, बच्चों समेत 6 से अधिक घायल
ढलान पर ट्रैक्टर–ट्रॉली, मातम में बदली खुशियां
विजयराघवगढ़ में दर्दनाक हादसा: महिला की मौत, बच्चों समेत 6 से अधिक घायल
कटनी।। जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र से बुधवार शाम एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम पिपरा–चोरा घाटी चोरी रोड पर ढलान के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर–ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिलाओं व छोटे बच्चों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मैहर जिले के ग्राम मन्तुलवा निवासी एक ही परिवार के सदस्य धनवाही मढ़ैयन से पथ धार्मिक कार्यक्रम लेकर ग्राम गुडेहा होते हुए विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम चोरी आए थे। बुधवार शाम सभी लोग ट्रैक्टर–ट्रॉली से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरा और चोरा के बीच घाटी में ढलान पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, ट्रॉली पलटते हुए पीपल के पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रॉली में सवार महिलाएं, पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए 108
एंबुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पहले विजयराघवगढ़ अस्पताल, फिर जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पूजा सिंगरौली निवासी जिला मैहर ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ढलान, ट्रॉली में क्षमता से अधिक सवारी और संतुलन बिगड़ना हादसे के संभावित कारण माने जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर ट्रैक्टर–ट्रॉली में सवारी ढोने और ओवरलोडिंग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।