वायरल वीडियो से खुला जुए के खेल का राज : छादा ग्राम में सजती फड़, बुढार थाना कटघरे में

0

अनिल तिवारी

शहडोल। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादा में जुए की फड़ सजने का मामला अब वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे इस वीडियो में खुलेआम बावन परी पर दांव लगाते जुआरी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक जगह पर दर्जनों लोग ताश के पत्तों पर मोटी रकम लगाते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि इस जुआ फड़ का संचालन शातिर बदमाश और जुआरी अनिल केवट उर्फ पुक्की कर रहा है। वीडियो में जुआरियों की बेखौफ मौजूदगी यह इशारा कर रही है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीणों का दावा है कि यह पूरा खेल बुढार थाना के संरक्षण में चल रहा है। यदि ऐसा नहीं होता, तो इतने बड़े पैमाने पर जुआ और वह भी लगातार, कैसे संभव हो सकता है—यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है। वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया है और आमजन के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या स्थानीय थाने की मौन स्वीकृति से ही यह फड़ फल-फूल रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, जुए की फड़ के कारण गांव की फिजा लगातार खराब हो रही है। शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमघट लगने लगता है। बाहरी जुआरियों की आवाजाही से गांव में डर का माहौल बन रहा है। लोगों का कहना है कि कभी भी झगड़ा, मारपीट या कोई गंभीर वारदात हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा?

मामले को और गंभीर बनाता है यह तथ्य कि एक दिन पहले ही शिवपुर थाना क्षेत्र में जुए की फड़ पर कार्रवाई की खबर सामने आई थी। इसके ठीक अगले दिन बुढार थाना क्षेत्र से यह वायरल वीडियो सामने आ जाना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। इससे यह संदेश जा रहा है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुए के खिलाफ कार्रवाई में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।

वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि जब सब कुछ कैमरे में कैद है, तो अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई। क्या जुआ फड़ के संचालक और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई होगी, या मामला फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

कुल मिलाकर, छादा ग्राम में जुए की फड़ का यह मामला अब केवल स्थानीय समस्या नहीं रहा। वायरल वीडियो ने इसे जिला स्तर का मुद्दा बना दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस इस खुलासे के बाद क्या कदम उठाती है, या फिर जुआ यूं ही पुलिस की नाक के नीचे फलता-फूलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed