14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का जिला पंचायत में हुआ सम्मान अध्यक्ष और सीईओ ने विजेताओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का जिला पंचायत में हुआ सम्मान
अध्यक्ष और सीईओ ने विजेताओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
कटनी।। 14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागृह में जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि 19 से 23 दिसंबर 2025 तक राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्रावास प्रेम नगर के बच्चों सहित जिले के अन्य विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों ने सहभागिता की। बच्चों के कोच एवं मध्यप्रदेश ब्लाइंड जूडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी भगवान दास के मार्गदर्शन में, मनोज कहार के साथ अविनाश बैरागी एवं प्रदीप मिश्रा के सहयोग से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में आरुष सिंह, सुदामा कुम्हार, पूनम साहू, अनुष्का चौधरी, अंशिका कुशवाहा, अमिता सिंह ने विभिन्न श्रेणियां में सिल्वर मेडल जबकि अजय, आकाश, सागर सिंह, अंजलि कॉल, शिल्पा निषाद ने विभिन्न श्रेणियां में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन करते हुए कटनी जिला प्रदेश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि में एसीसी कैल्ड्रिज के प्लांट हेड पी.बी. विश्वास, अखिलेश द्विवेदी, अनिल यादव तथा साइटसेवर्स इंडिया के भरत पटेल का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा एवं सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी, एपीसी आईडी अनिल त्रिपाठी, हॉस्टल वार्डन आरती डेगरे, सहायक बॉर्डन अवनीश कुमार तिवारी, एमआरसी लव द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी, अनवर हुसैन, अतुल बड्गैया, शिव शंकर कुमार एवं प्रवेश पटेल सहित बच्चों के पालकगण उपस्थित रहे।