महिला से मारपीट मामले में पूछताछ बनी सनसनी, थाने से सीधे अस्पताल पहुंचा संदिग्ध मचा हड़कंप
महिला से मारपीट मामले में पूछताछ बनी सनसनी, थाने से सीधे अस्पताल पहुंचा संदिग्ध मचा हड़कंप
कटनी।। थाना कोतवाली में उस समय अफरा-तफरी और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक मामले में पूछताछ के लिए लाए गए संदिग्ध की अचानक हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने उसे शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार शुरू किया गया।
मामला महिला से मारपीट के पंजीबद्ध प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टेशन क्षेत्र स्थित एक मंदिर में रहने वाले पंडित पर महिला द्वारा मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध पंडित को पूछताछ के लिए बुधवार शाम कोतवाली थाने लाया। पूछताछ के दौरान अचानक संदिग्ध की तबीयत बिगड़ गई, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस तत्काल उसे शासकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उससे दस्तावेज और पहचान पत्र मांगे जा रहे थे, लेकिन वह किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से शहर में चर्चा का माहौल गर्म है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई सवाल उठने लगे हैं।