सांसद खेल महोत्सव बना अव्यवस्था का प्रतीक दूषित भोजन से 8 बच्चे बीमार, प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर सिविल सर्जन का फूड पॉइजनिंग से इनकार

0

सांसद खेल महोत्सव बना अव्यवस्था का प्रतीक
दूषित भोजन से 8 बच्चे बीमार, प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर
सिविल सर्जन का फूड पॉइजनिंग से इनकार
कटनी।। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के नाम पर आयोजित किया गया सांसद खेल महोत्सव अब सवालों के घेरे में आ गया है। महोत्सव के समापन समारोह के दौरान बच्चों को परोसा गया खाना इतना घटिया और संदिग्ध था कि कटनी जिले से गए 8 मासूम खिलाड़ी बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। यह घटना न सिर्फ आयोजन की पोल खोलती है बल्कि प्रशासनिक तैयारियों की भी धज्जियां उड़ा कर रख देती है।
जानकारी के अनुसार, कटनी जिले से 40 से 50 खिलाड़ी पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा बच्चों को भोजन वितरित किया गया, जिसके सेवन के कुछ ही समय बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत सामने आते ही कार्यक्रम स्थल पर हड़कम्प मच गया।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में बच्चों को एम्बुलेंस से कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। सवाल यह है कि क्या सांसद खेल महोत्सव जैसे बड़े आयोजन में बच्चों की सेहत और भोजन की गुणवत्ता को लेकर कोई निगरानी व्यवस्था नहीं थी?

खिलाड़ियों का आरोप – खाना था खराब
घटना के बाद खिलाड़ियों और उनके साथ मौजूद लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि खाना सही नहीं था,

सिविल सर्जन का बयान – सवालों के घेरे में
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने फूड पॉइजनिंग की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया। जबकि बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और लक्षण स्पष्ट रूप से फूड पॉइजनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि
क्या सिविल सर्जन सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं? क्या किसी दबाव में आकर पूरे मामले को हल्का दिखाया जा रहा है? अगर यह फूड पॉइजनिंग नहीं है, तो फिर 8 बच्चे एक साथ कैसे बीमार पड़े?
सांसद खेल महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में इस तरह की घटना ने प्रशासन, आयोजन समिति और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed