68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उमरिया का सुनहरा निशाना, रौनक आहूजा बने राष्ट्रीय खिलाड़ी
भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उमरिया जिले के होनहार खिलाड़ी रौनक आहूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग की सब-यूथ श्रेणी में उत्कृष्ट निशानेबाजी के दम पर रौनक ने नेशनल शूटिंग प्लेयर बनने का गौरव प्राप्त किया।
उमरिया निवासी रौनक आहूजा पिता विनोद आहूजा ने देशभर से आए अनुभवी और नामचीन निशानेबाजों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में यह उपलब्धि हासिल करना उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

मेहनत, अनुशासन और जज्बे की जीत
रौनक की यह सफलता किसी एक दिन की नहीं, बल्कि वर्षों की नियमित प्रैक्टिस, अनुशासन और मजबूत मानसिकता का परिणाम है। कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन हो तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।
उमरिया में जश्न का माहौल
रौनक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर जैसे ही उमरिया पहुंची, निवास पुराना पड़ाव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। समाजजनों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी गईं। इस अवसर पर सिंध समाज के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने इसे उमरिया जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के खुले रास्ते
राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के बाद अब रौनक के लिए भारतीय टीम में चयन और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भागीदारी के अवसर खुल गए हैं। खेल प्रेमियों और विशेषज्ञों को विश्वास है कि आने वाले समय में रौनक न केवल प्रदेश और देश, बल्कि ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे। उमरिया के इस युवा निशानेबाज की उपलब्धि ने जिले के खेल प्रतिभाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है।