मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत नगर निगम परिसर में सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत नगर निगम परिसर में सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न
कटनी।। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम परिसर में भव्य सामूहिक विवाह-निकाह समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 33 जोड़ों का विवाह एवं निकाह वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक विधि-विधान एवं पारंपरिक सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। आयोजन स्थल पर उल्लास, श्रद्धा और सामूहिक सहभागिता का वातावरण देखने को मिला, जहाँ नवदंपतियों को सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शासन की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा कुल 55,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसमें से 49,000 रुपये वधू के बैंक खाते में अकाउंट पेयी चेक के माध्यम से प्रदान किए गए, जबकि शेष 6,000 रुपये आयोजन, उपहार सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय किए गए। इसके साथ ही सभी पात्र वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है। यह योजना न केवल आर्थिक बोझ को कम करती है, बल्कि बेटियों के सम्मान, सामाजिक समरसता एवं सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी पहल है। कार्यक्रम में नगर निगम प्रशासन, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वर-वधू पक्ष के परिजन उपस्थित रहे। आयोजन को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं।