बहिरघटा में दर्दनाक हादसा रेत का टीला धसकने से 5 वर्षीय मासूम की मौत

0

बहिरघटा में दर्दनाक हादसा रेत का टीला धसकने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
कटनी।। बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहिरघटा में एक हृदयविदारक हादसे में 5 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। उमरार नदी के किनारे खेलते समय रेत का एक विशाल टीला अचानक धसक गया, जिसकी चपेट में आकर मासूम रेत में दब गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्ची की पहचान ग्राम बहिरघटा निवासी मिथुन केवट की 5 वर्षीय पुत्री निशा केवट के रूप में हुई है। बुधवार शाम करीब 7 बजे निशा अपने साथियों के साथ नदी किनारे खेल रही थी। इसी दौरान वहां मौजूद रेत का बड़ा टीला अचानक भरभरा कर उसके ऊपर गिर पड़ा। जब तक साथ खेल रहे बच्चे कुछ समझ पाते या मदद के लिए शोर मचाते, निशा पूरी तरह रेत के नीचे दब चुकी थी।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को रेत के ढेर से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *