कलेक्टर ने ध्वारोहण कर ली परेड की सलामी

0

राष्ट्रीय भावनाओ से ओत-प्रोत रहा स्टेडियम

(अनिल साहू+91 70009 73175)

उमरिया । गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर अमर पाल सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया, तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण कर आकाश में गुब्बारे छोड़े गये। परेड निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक डा असित यादव एवं परेड कमाण्डर सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने साथ दिया।
मुख्य अतिथि ने शहीद स्व0 सीताराम रघुवंशी की पत्नी शांतीदेवी को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश , वनमण्डला अधिकारी , पूर्व विधायक अजय सिंह, कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह , राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, मनीष सिंह, धनुषधारी सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे, एसडीएम बांधवगढ नीलांबर मिश्रा , संयुक्त कलेक्टर एल के पाण्डये , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति , एसडीओपी आर के शुक्ला, शंभू लाल खट्टर, न्यायधीषगण, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा एवं विद्यालय के छात्रांे मांनसी सिंह तोमर , शिरिष मिश्रा तथा संदीप त्यागी ने किया।
स्टेडियम में बिखरी इंद्रधनुषी छटां
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर एसएएफ, जिला पुलिस बल, पीटीएस 1-2 की टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी, गर्ल्स गाइड, रेडक्रास, स्काउट, नवोदय विद्यालय, शौर्या दल की टुकडि़यों ने शानदार परेड कर दर्शको को ओत-प्रोत कर दिया , वहीं विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने रंग बिरंगे परिधानों मंे पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया।
समारोह मंे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग बिरंगे परिधान, कलाई में तिरंगा लहराते आदिवासियो की जीवंत पहचान एवं देश की अखण्डता को पिरोये हुए बयां कर रहे थे। वहीं नृत्य के माध्यम से राष्ट्रीय एकता सदभाव के साथ साथ शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वच्छता , बेटी बचाओं अभियान एवं गणतंत्र का संदेश, दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने दर्शको का दिल जीता
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सरस्वती स्कूल , बांधवगढ़ बाल कल्याण स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकता शिशु मंदिर, कन्या शिक्षा परिसर उमरिया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय ने रंगा रंग देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ज्वाला समूह उमरिया द्वारा बेटी बचाओं अभियान , भू्रण हत्या , दहेज उन्मूलन पर नृत्य नाटिका के माध्यम से संदेश दिया।


चल झांकियों में दिखी विकास की झलक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई झांकी में मीजल्स रूबेला टीकाकरण तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम , महिला बाल विकास विभाग की झांकी में बेटी बचाओ अभियान , उद्यान विभाग की झांकी में उद्यान की गतिविधियां, पशु पालन विभाग की झांकी में गोपाल पुरस्कार एवं दुग्ध विकास, जिला निर्वाचन कार्यालय की झांकी में मतदान को बढावा देने तथा मतदाता सूची में नाम जुडवानें का संदेश, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की झांकी में स्वच्छ पेयजल के उपयोग , जनजातीय कार्य विभाग की झांकी में एकलव्य विद्यालय के माध्यम से आदिवासी विद्यार्थियों के संर्वागीण विकास हेतु संचालित गतिविधियों की झलक , किसान कल्याण की झांकी में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, चलित मिट्टी प्रयोग शाला, कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, जिला शिक्षा कंेद्र की झांकी में बच्चों के संर्वागीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की झलक, जिला पंचायत की झांकी में स्वच्छता अभियान , ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी में आजीविका हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढावा तथा स्कूली शिक्षा विभाग की झांकी में चलित प्रयोग शाला, बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदर्शित किया गया था।

पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शस्त्रधारी परेड सीनियर मंे पीटीएस-1 को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय एवं पीटीएस-2 को तृतीय, गैर शस्त्रधारी परेड में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम, स्काउट दल बालक को द्वितीय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। जूनियर वर्ग में कन्या शिक्षा परिसर प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय, कन्या उमावि तृतीय, विशेष पुरस्कार परेड कमाण्डर अमित विश्वकर्मा को दिया गया। झांकी में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रथम, जिला पंचायत को द्वितीय एवं कृषि विभाग को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिसर को प्रथम, नवोदय विद्यालय द्वितीय एवं कन्या उमावि उमरिया को तृतीय स्थान मिला है जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालयीन छात्रों से मंच संचालन कराया गया है जिसमें मानसी सिंह तोमर, शिरिष मिश्रा, संदीप त्यागी शामिल है जिन्हे समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों , पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबाल तथा हांकी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने किया बच्चो के संग खीर पूऱी का सहभोग

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर अमर पाल सिंह ने बच्चो के संग खीर पूरी का सहभोज किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे, एसडीएम बांधवगढ़ नीलांबर मिश्रा, डीपीसी सुशील मिश्रा , जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, कार्यपालन यंत्री लो0स्वा0यां0 ए बी निगम, मलेरिया अधिकारी डा डी पी पटेल, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
    इस अवसर पर अमर पाल सिंह ने छात्र छात्राओं से कहा है कि वे पढाई में जुटे । शिक्षकों की कमीं नही होने दी जाएगी। उन्होने कहा कि कीचढ में कमल खिलते है । इसे चरितार्थ करने के लिए लगन, निष्ठा, ईमानदारी से संकल्प के साथ लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें तो निश्चित रूप से वह दिन दूर नही जब वरिष्ठ पद पाने में कोई रोडा आ सके। बच्चांे में छिपी प्रतिभाओं को कोई नही जानता इसके लिए स्वयं मेहनत कर सफलता हासिल करनी होगी।

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

  • गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर अमर पाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर एल के पाण्डेय, एसडीएम बांधवगढ नीलांबर मिश्रा , डीपीसी सुशील मिश्रा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *