कम्प्यूटर आपरेटर पर अवैध वसूली का आरोप अधिवक्ताओं ने किया उपतहसील का बहिस्कार
Ajay Namdev-7610528622
बिजुरी। उपतहसील बिजुरी में पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार के नाम पर अवैध वसूली कर न्यायालयीन फैसला व अन्य प्रशासनिक कार्य उपतहसील बिजुरी से करवाने वाले प्राइवेट कम्पूटर आपरेटर संजय प्रजापति को तत्काल हटाये जाने की मांग को लेकर उपतहसील बिजुरी में कार्यरत राजस्व अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर अनूपपुर को संबोधित ज्ञापन पदस्थ नायब तहसीलदार बिजुरी आरके सिंह को सौंपा गया। उपतहसील बिजुरी में 6 फरवरी को दिन भर के लिए उपतहसील के काम का बहिस्कार कर काम बंद रखा गया।
चढौत्तरी के बिना नहीं होता कार्य
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने बताया कि पदस्थ कम्पूटर आपरेटर संजय प्रजापति उपतहसील में पदस्थ पीठासीन अधिकारी के नाम पर तहसील में आने वाले पक्षकारों, कास्तकारों, हितग्राहियों से उनके काम व न्यायालयीन फैसला करवाने के नाम पर हजारों रुपयों की अवैध वसूली करता है। प्रकरण के फेैसले पर चढोत्री बिना लिये उनका निराकरण नही करता है। लोकसेवा में आये आवेदनों का समय सीमा पर निराकरण करने की बजाय उसे अपने पास दबा के रखता है तथा झूठी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजकर आम आदमी को परेशान करने का काम करता है।
आपरेटर का बोला-बाला
बताया गया कि ये गांव-गांव में दलाली का काम कराने वाले लोगों की जमात तहसील के नाम पर लगा के रखा है जिससे अवैध कार्य व अवैध वसूली का चलन बिजुरी क्षेत्र में बढा है। बताया गया कि संजय की वसूली से कई अधिवक्ता भी प्रभावित हैं। ज्ञापन में आरोप है कि बिजुरी के कार्यालयीन स्टाप में कार्यकुशलता की कमी है पूरा न्यायालय कम्पूटर आपरेटर के आश्रित है। मसलन काला कारनामा का बोलबाला है। अधिवक्ताओं ने बताया कि 6 फरवरी को उपतहसील के कार्य का बहिष्कार किया तथा मांग किया कि तत्काल आपरेटर को हटाया जाये अन्यथा उपतहसील में अधिवक्ता किसी भी कार्यवाही में भाग नही लेंगे।
इन्हौनें सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वाले में अधिवक्ता रमेश गुप्ता, सहसराम यादव, शारदा शर्मा, कमल गुप्ता, मनोज शर्मा, कन्हैया लाल, गोविन्द शर्मा, भोला केवट, सोहनलाल केवट, बलराम कुशवाहा, श्याम कुमार के साथ अन्य अधिवक्ताओं सहित सैंकडों पक्षकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इनका कहना है-
जिला कलेक्टर को संबोधित अधिवक्ताओं की मांग का ज्ञापन मुझे सौंपा गया है। मेरे द्वारा आपरेटर को तत्काल हटा दिया गया है तथा आज की प्रकरण पेशियां आगामी 11 फरवरी को लगा दिया गया है।
आर के सिंह
नायब तहसीलदार बिजुरी