सड़क दुर्घटना में गई सरपंच की जान

( अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विन्ध्या कालोनी के दतिला नाला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकल सावर को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई , मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मरदरी सरपंच हुकुम सिंह के रूप में हुई, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में ले कर शव परीक्षण के लिये भेज दिया, बताया जा रहा है की मृतक हुकुम सिंह विन्ध्या कालोनी से मरदरी अपने गृह ग्राम जा रहा था तभी ये घटना हुई है, गौरतलब बात यह है की ट्रक ड्राईवर जो कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहन चलते है वे सब डीजल बचत करने के चक्कर में न्यूटल कर वाहन चलते है, जिसकी वजह से आये दिन इस तरह की घटना आये दिन हो रही है।