कव्वालों ने बांधा समा, सुर-ताल और संगीत के धुन पर झूमे श्रोता
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खैरहा में चल रहे उर्स महोत्सव कार्यक्रम में कव्वालों ने सुर-ताल और संगीत से समा बांध दिया, जिसको सुनकर श्रोता झूम उठे। तीन दिवसीय उर्स पाक का शुभारंभ गुरुवार को चादरपोशी के साथ किया था, वही दूसरे दिन शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से कव्वाली का मुकाबला प्रारम्भ किया गया।
जिसमें कव्वाल एजाज जानी और कव्वाला गुड़िया परवीन के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला सुना जा रहा है। उर्स मैदान मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमे क्षेत्र के हजारों लोगों का हूजूम है। कव्वाली के मंच पर थाना प्रभारी शिवनारायण मिश्रा, अधिवक्ता अजीत शुक्ला, शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद मुख्तार, मुजीब अहमद, मोबीन अहमद, निसार अहमद, डॉ. इम्तियाज, अनुपम अवस्थी के अलावा सैकड़ो की संख्या में कव्वाली प्रेमी मौजूद है।