विधायक जी तत्काल जिले की सीमा से बाहर चले जायें
चुनाव आयोग ने जारी किया निर्देश
शहडोल। जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक शरद कोल को सख्त आचार संहिता लगने के बाद भी प्रचार करने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, शरद कोल ने सतना जिले के रामनगर तहसील में रविवार की दोपहर चुनाव प्रचार कर रहे थे, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का स्पष्ट आदेश था कि निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के नेता एवं पार्टी पदाधिकारी सख्त आचार संहिता लगने के बाद तुरंत ही जिले की सीमा से बाहर चले जाएं।
आदेश पारित होने के बाद भी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सतना के अंदर शरद प्रचार करते हुए पाए गए, जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की। पुलिस ने ब्यौहारी विधायक को संसदीय क्षेत्र की सीमा से बाहर पहुंचा दिया, उन पर आईपीसी की धारा 126 और 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया। शरद कोल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के रामपाल सिंह को शिकस्त दी थी। विधायक समय सीमा निकलने के बाद भी आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार करते पाए गये थे। जबकि सोमवार को ही सतना, रीवा, खजुराहों, संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी हैं। वोटिंग को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से वस्तुस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।