घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। मुख्यालय से लगभग15 किलोमीटर दूर ग्राम औंता मे रामखेलामन पिता रामभजन सिंह के घर में लगभग 12.30 बजे दोपहर मे को घर मे अचानक आग लगी, जिसके कारण घर में रखा समान देखते ही देखते जलकर राख हो गया, 100 नंबर पुलिस को जानकारी मिलते ही आरक्षक कमल सिंह तत्काल घटना स्थल पहुंचकर दमकल गाड़ी को फोन कर बुलाया गया और जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक घर पूरा जलकर राख हो गया, आग की चपेट में आने से पूरा परिवार बेघर हो गया है, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।