यातायात पुलिस चला रही विशेष अभियान

0

शराब पीकर वाहन चलाने वालों हो रही कार्यवाही

(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है । यदि वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं, तो सावधान हो जाएं यातायात पुलिस कभी भी आपको पकड़ सकती है, आप नशे में हैं या नहीं यह साबित करने में भी पुलिस को देर नहीं लगेगी।
उपकरण से हो रही जांच
यातायात सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सुबह शहरी क्षेत्र और हाईवे पर वाहन चालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर (श्वास परीक्षण उपकरण )की मदद से की गई। इस दौरान दोनों वाहन चालक नशे में वाहन चलाते पकड़े गए जिन पर कार्यवाही करते हुए, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
लगातार हो रही कार्यवाही
यातायात प्रभारी अखिल सिंह ने बताया कि लगातार यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। गौरतलब है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा जिले में ओवरलोड वाहनों ,शराब पीकर वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक के बाद एक कार्यवाहियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed