पहडिया व खोलखम्हरा में तालाब जीर्णोद्धार के कार्य प्रारंभ@ श्रमदान के लिए उठे हाँथ
(दीपू त्रिपाठी +91 99268 71070 )
बिरसिंहपुर पाली । जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य की श्रृंखला में रोज नये नाम जुडते जा रहे है। जल संरक्षण अभियान को व्यापक जन समर्थन एवं गति मिलती नजर आ रही है। इसी क्रम में पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पहडिया में आज एसडीएम पाली दीपक चौहान ने भूमिपूजन कर तालाब जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर जिला स्तर से कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ए बी निगम जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा जिला मलेरिया अधिकारी उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय सीईओ जनपद पाली रामेश्वर पटेल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपना पसीना बहाया। इसी तरह ग्राम पंचायत खोलखम्हरा मे भी तालाब जीर्णोद्धार का कार्य एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जल संरक्षण अभियान की प्रथम विशेषता महिलाओ ने बडी संख्या मे भागीदारी है। श्रमदान के कार्य में ग्रामीणो की होड़ लगी हुई है। सभी लोग सामाजिक सरोकार से जुडे जल संरक्षण अभियान में अपनी सहभागिता निभाने हेतु आतुर नजर आ रहे हैं।