भाई की शादी में जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
(दीपू त्रिपाठी +91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। उमरिया-पाली सड़क मार्ग में स्थित जोहिला नदी के पहले एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बांस के भीरे में जा घुसा जिससे उक्त ट्रक में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई वही गम्भीर रूप से घायल ट्रक चालक का उपचार पाली अस्पताल में चल रहा है। घटना सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 3973 उमरिया से पाली पॉवर प्लांट की ओर जा रहा था जिसमे सिंघवार पहुँच मार्ग के समीप रूपमती कोल पति शम्भू कोल उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंघवार ने पाली आने के लिए ट्रक में सवार हुई। ट्रक के चालक अमरजीत निवासी मैहर ने बताया कि जैसे ही मेरा ट्रक जोहिला पुल पार कर आगे बढ़ा वैसे ही बरबसपुर पहुँच मार्ग के पूर्व मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घुस गया जिससे महिला गाड़ी के बाहर जा गिरी जिससे उसको चोंट पहुची। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल महिला व ट्रक चालक को राहगीरों की मदद से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया गया।
बिलम्ब से पहुँची 108
पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ एस एम सराफ ने बताया कि जैसे ही घायल महिला व ट्रक चालक को अस्पताल लाया गया था वैसे ही दोनों का उपचार आरम्भ कर दिया गया था लेकिन महिला की गंभीर हालत होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था लेकिन लम्बे समय तक 108 वाहन उपलब्ध न होने से महिला की अंतत: मौत हो गई।
पुलिस ने जांच की आरम्भ
पाली पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वह मौके पर पहुँची और शव का पीएम पंचनामा के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया वही घटना में शामिल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही आरम्भ कर दी है।