ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से युवक की मौत
रिपोर्ट-सुरेश शर्मा
भालूमाडा। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी खार में एक युवक बिजली के ट्रांसफार्मर में करंट लगने से चिपक गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बाड़ी खार का राजेश सिंह पिता चैन सिंह उम्र 35 वर्ष झर्रा टोला आज सुबह लगभग 9 बजे गांव की बिजली बंद हो जाने के कारण पास लगे ट्रांसफार्मर में लाइन सुधारने के लिए गया था जहां पर वह पोल में ऊपर चढ़कर ट्रांसफार्मर के ऊपर लगे डियो को जोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और पोल में ही चिपक गया। ग्रामीणों ने सूचना सरपंच को दी और सरपंच द्वारा भालूमाडॉ थाने में पूरे मामले की जानकारी दी जहां से भालू माडा पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि युवक पहले भी कभी कभी लाइनमैनओं के साथ में बिजली सुधार के काम में सहयोग किया करता था और शायद इसी के चलते वह आज भी ट्रांसफार्मर के ऊपर लगे डियो को जोड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गया भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।