मोबाइल लूट का आरोपी धराया
शहडोल । बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर के मोहरा टोला में रहने वाले ठाकुरदीन बैगा ने 21 जुलाई को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम को 5:30 बजे वह रिलायंस कैम्प की ओर जाने वाले मार्ग पर मोबाइल में बात कर रहा था, तभी बाईक सवार दो अज्ञात ने उसका मोबाइल लूटकर बुढ़ार की ओर फरार हो गये थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने अमलाई थाना क्षेत्र के चीफ हाउस में रहने वालू श्यामबाबू केवट उम्र 20 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर गहनता से पूछतांछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी योगेन्द्र उर्फ छोटू चतुर्वेदी निवासी जंगल दफाई के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी श्यामबाबू से घटना में उपयोग की गई बाईक बरामद करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से वह जेल चला गया।
इनकी रही भूमिका
लूट की वारदात से पर्दा हटाने में पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओ धनपुरी भारत दुबे के निर्देशन में थाना प्रभारी आर.के.धारिया, उप निरीक्षक बी.एल.गोलिया, आनंद झारिया, प्रधान आरक्षक भरत सिंह, हरिकिशोर, आरक्षक वेद प्रकाश की भूमिका रही।