अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकेल

0

49 लीटर अवैध शराब के साथ धराये आरोपी

(अनिल तिवारी+8827479966)
शहडोल। अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिंहपुर द्वारा राजकुमार कोल पिता बबलू कोल निवासी निपनिया के कब्जे से 23 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 1380 रूपये, थाना बुढ़ार द्वारा गजरूप पिता हेमसा सिंह 45 साल निवासी गिरवा के कब्जे से 20 पाव देशी शराब 1000 रूपये, श्यामवती पति काशीराम बैगा निवासी बुढ़ार थाना क्षेत्र निवासी से 12 पाव देशी शराब 1250 रूपये की, जयसिंहनगर थाना से उमेश पिता सुखलाल कोल निवासी पसोड़ के कब्जे से 16 पाव देशी कीमत 1630, देवलोंद पुलिस ने पप्पू वर्मन पिता लालमन उम्र 28 वर्ष निवासी बाणसागर के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब, कीमत 500 रूपये, इसके साथ ही विसरती कोल पति मुन्ना लाल कोल उम्र 30 साल निवासी चंदोला के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब कीमत 1 हजार रूपये, वहीं अमलाई पुलिस ने मुन्नी बाई चौधरी पति रामखेलावन 55 वर्ष निवासी चीप हाउस के कब्जे से 7 लीटर कच्ची शराब 700 रूपये तथा कीतकी कोल पति रामधनी कोल उम्र 24 वर्ष निवासी चीप हाऊस के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब कीमत 600 रूपये, तथा कोतवाली पुलिस अरविंद गुप्ता पिता मोहन सहाय गुप्ता उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिले की पुलिस ने कुल 49.75 लीटर शराब जब्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
नशीली दवाई जब्त
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ धनपुरी पुलिस ने आरोपी संजू महरा, नीरज महरा को 21 नग अवैध नशीली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दवाईयां लगभग 945 रूपये की है, पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 ड्रग अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *