कप्तान ने पकड़ी गड़बड़ी तो प्रभारियों की खैर नहीं
थाना क्षेत्रों में जुआं, सट्टा, अवैध उत्खनन/परिवहन की खबरों से नाराज कप्तान
शहडोल। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनिल सिहं कुशवाहा ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारियों और अनुविभाग सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित संगठित अपराधिक गिरोहों पर नाराजगी जताई। कप्तान ने पत्र भेजकर सभी मातहतों को आगाह किया कि अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह के अवैध कार्यों की छूट या उन्हें प्रश्रय न दे, यही नहीं कप्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की खबरें आती हैं और उनकी पुष्टि होती है तो प्रभारी दण्डात्मक कार्यवाही के लिये तैयार रहेंगे। पुलिस अधीक्षक के कड़े रूख और पत्र जारी होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुले और चोरी छिपे चल रहे ऐसे कार्याे का संचालन करने वालों में हड़कम्प की स्थिति बनीं हुई है।
यह लिखा कप्तान ने
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि जुआं, सट्टा एवं अवैध उत्खनन/परिवहन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, अत: आप को निर्देशित किया जाता है कि थाना क्षेत्र में जुआं, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, अवैध शस्त्र, अवैध खनिज के उत्खनन/परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें एवं थाना क्षेत्र में अन्य कोई अवैध गतिविधि संचालित न होने दे, यदि इस कार्यालय द्वारा भेजी गई टीम द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही होती है तो, संबंधित थाना प्रभारी व बीट प्रभारी के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।