बुढ़ार के पंचवटी में फिर बदमाशों का धावा @ सुने घर को बनाया निशाना

0

बुढ़ार के पंचवटी में फिर बदमाशों का धावा
सुने घर को बनाया निशाना

(शम्भू यादव @9826550631)
बुढार । नगर का पंचवटी मोहल्ला इन दिनों चर्चाओं का केंद्र बिंदु बना हुआ है, पखवाड़े भर पहले यहां स्थित क्रेशर में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी ही नहीं थी, कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने खनिज व्यवसाई गणेश सिंह और राकेश सिंह के पूरे घर को अपना निशाना बनाते हुए वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना सुबह स्थानीय नागरिकों ने पीड़ितों को दी, इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में जाकर शिकायत दी।


इस संदर्भ में पीड़ितों ने बताया कि उनके परिजन कहीं बाहर गए हुए थे, घर पूरी तरह से सूना था, जिसका फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़ा और वहां से नकदी और जेवरात पार कर दिए।
यह बात भी सामने आई कि बदमाशों ने चोरी के दौरान एक लैपटॉप और अन्य सामग्री भी पार की थी, जिसमें से लैपटॉप को घर से बाहर सूने स्थान पर फेंक के चले गए, जो स्थानीय निवासियों के हाथ लगा और उनकी सूचना पर पीड़ित के घर तक पहुंचा।

इधर पीड़ित ने थाने में मामले की सूचना दे दी है और पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पंचवटी वही मोहल्ला है, जहां लगभग एक पखवाड़े पहले भाजपा नेता प्रेमचंद मिश्रा के क्रेशर में दोहरा हत्याकांड हुआ था, इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगे और पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भी एक टीम चोरी हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है , लेकिन पखवाड़े भर से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगे हैं, बीती रात हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बदमाशों ने पुलिस और कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना उसी मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, पीड़ितों का कहना है कि जिस अंदाज से घटना को अंजाम दिया गया उसमें बदमाशों ने सिर्फ नगदी और जेवर को ही निशाना बनाया जबकि घर में रखी और कीमती वस्तुएं आदि को उन्होंने छुआ तक नहीं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि घर पर रहने वाले एक या दो व्यक्ति उस समय मौजूद होते तो चोरी की घटना किसी बड़ी वारदात के रूप में ही बदल सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed